बस्ती, 05 जून। चित्रांश क्लब महिला विंग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर जेल गेट के अंदर स्थित विद्यालय पीएस वीएम हाईस्कूल में पौधरोपण किया गया। क्लब की जिलाध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव ने कहा समस्या जितनी गंभीर होती है उससे निपटने की तैयारी भी उतनी ही मुकम्मल होनी चाहिये। वैश्विक प्रदूषण को समय रहते नियंत्रित नही किया गया तो एक दिन यह समूची मानवता को निगल जायेगा।

ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को हर साल पौधरोपण करना चाहिये और उनका संरक्षण करना भी करना चाहिये। जिला संयोजक प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा सामूहिक प्रयासों से पर्यावरण स्वच्छ बनाया जा सकता है। इस अवसर पर संज्ञा श्रीवास्तव, रीता पाण्डेय, संजू श्रीवास्तव, लक्ष्मी अरोरा, सविता श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रबंधक डीएन चौधरी, दीपू श्रीवास्तव, अजय गोपाल श्रीवास्तव, उदयशंकर श्रीवास्तव, प्रतिभा श्रीवास्तव, पी आर चौधरी, रणधीर यादव, रिषभ चौधरी, सुश्री सरिता चौधरी, श्रीमती पूनम चौधरी व अध्यापक मौजूद रहे। Global pollution will be controlled by collective efforts