बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के रमना तौफीर गांव में एक युवती का शव कमरे में छत की कुण्डी से दुपट्ट के सहारे लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। जानकारी के अनुसार रमना तौफीर निवासी मुन्नन राजभर की 25 वर्षीया पुत्र मैना गुरूवार की रात भोजन करने के बाद बरामदे में सो रही थी।
रात लगभग 3ः00 बजे परिजन जगे तो वह अपने चारपाई पर नही थी। बगल के कमरे में खिडकी से परिजनों ने देखा तो वह दुपट्ट के सहारे छत की कुण्डी से लटक रही थी। दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोडवाकर उसे बाहर निकलवाया। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का जायजा कर साक्ष्य एकत्रित किया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा गया है।