यूपी में योगी सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद महिला सुरक्षा के दावे फेल हो रहे हैं। आए दिन महिलाओं संग रेप की वारदात सामने आ रही है। .ताजा मामला, यूपी के बहराइच जिले का है। यहां अपने घर लौट रही युवती के साथ ई-रिक्शा चालक और उसके एक साथी ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और युवती को लहूलुहान हालत में शुक्रवार सुबह जिला महिला अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गया।
डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में युवती की मां की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता की हालत नाजुक है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि जरवल रोड थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 साल की युवती पिछले दो महीने से हुजूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के यहां रह रही थी। गुरुवार को युवती अपने घर के लिए रवाना हुई।
युवती एक ई-रिक्शा पर बैठी, कैसरगंज पहुंचने पर युवती अपनी चाची का इंतजार करने लगी। इसी दौरान ई-रिक्शा चालक ने उसकी चाची को अपना परिचित बताते हुए युवती को झांसे में ले लिया, और उसे शहर के रोडवेज बस अड्डे के पास अपने आवास में ले गया। यहां पर उसके साथ पूरी रात दरिंदगी की। युवती रहम की भीख मांगती रही मगर आरोपी चालक उसकी जिस्म को रातभर नोचता रहा। युवती जब लहूलुहान हो गई तो सुबह आरोपी उसे जिला महिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा लिया है। युवती की हालत देखकर बताया जा रहा है कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है।