यूपी डेस्कः जिले के फरधान थाना क्षेत्र के कोरैय्या चमरू गांव की युवती और इसी जिले के कालाआम गांव का युवक बगैर शादी के लम्बे समय से लिव इन में रह रहे थे। प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे पर शक करते थे। दोनो के बीच इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। वे 3 साल से एक साथ अंबाला में रह रहे थे। वापस गांव आये तो फिर आपस में झगड़ा हुआ।
मौके पर फायदा उठाकर सोते समय युवती ने प्रेमी का गला दबाकर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिये अपने दुपट्टे से गला कस कर चारपाई से बांध दिया। यह बयान अपने प्रेमी की हत्या के आरोप में पकड़ी गई युवती ने पुलिस को दिया है। लखीमपुर-खीरी पुलिस ने शुक्रवार कोहुई एक युवक की संदिग्ध मौत का खुलासा किया। मामले में जांच में यह पता चला कि युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिका ने ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।
मामला जिले के फरधान थाना क्षेत्र के कोरैय्या चमरू गांव का है। यहां एक घर से गुरुवार सुबह रामचंद्र के 24 साल के बेटे अमित कुमार का शव बरामद हुआ। उसके गले में दुपट्टा बंधा था, जबकि दुपट्टे का दूसरा छोर चारपाई से बंधा था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच-पड़ताल में पता चला कि जिस घर में अमित का शव मिला, वो घर उसकी प्रेमिका का है। रामचंद्र ने अपने बेटे की प्रेमिका रिंकी देवी (21) और उसके परिजनों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने युवती को जेल भेज दिया और मामले की जांच शुरू की है।