बस्ती। रोडवेज स्थित गायत्री शक्ति पीठ बस्ती के वरिष्ठ परिव्राजक, ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गायत्री जयंती, गंगा दशहरा 30 मई 2023 दिन मंगलवार को श्रद्धापूर्वक मनाया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रमों का विवरण देते हुए बताया की 29 मई 2023 दिन सोमवार को प्रातः 7ः00 बजे गायत्री मंत्र का अखंड जप प्रारंभ होगा और 30 मई 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 7ः00 बजे जप का समापन होगा।
प्रातः 8ः00 बजे गायत्री यज्ञ एवं विविध संस्कार अपराह्न 3 बजे से संगीत, उद्बोधन, पर्व पूजन, दीपयज्ञ संकल्प के साथ पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा। अंत में 30 मई दिन मंगलवार को शाम 6 बजे से 8 बजे तक सामूहिक सहभोज (भंडारा) का कार्यक्रम होगा। उन्होंने समस्त जनपदवासियो से उक्त पावन पर्व के कार्यक्रमों में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आकर पर्व की प्रेरणाओ को हृदयंगम करने की अपील भी किया।