बस्तीः प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद पूरा यूपी अलर्ट मोड मे है। बस्ती जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने दंगा रोधी उपकरणों के साथ शहर सहित ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया। सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में लगातार पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि जिले में शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है। जिले में पांच क्यूआरटी टीम बनाई गई हैं।
सीओ सदर आलोक प्रसाद द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में इन टीमों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया है, उन्हें ब्रीफ किया गया है। क्यूआरटी टीम के अतिरिक्त दंगारोधी उपकरणों से लैस दंगारोधी टीमों की विभिन्न संवेदनशील, हॉट स्पॉट स्थानों पर ड्यूटी लगाया गया है। जो शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए लगातार पैदल गश्त कर रही हैं। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों को शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार संवेदनशील स्थानों पर दंगा रोधी उपकरणों के साथ पैदल गश्त करने के लिए निर्देशित किया गया है।
उनके द्वारा लगातार दंगा रोधी उपकरणों के साथ पैदल गश्त किया जा रहा है। जिसमें कोतवाली, पुरानी बस्ती, वाल्टरगंज, मुंडेरवा, लालगंज, नगर, कप्तानगंज, हरैया, परसरामपुर, छावनी, दुबौलिया, पैकोलिया, गौर सहित सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर स्थितियों पर सतर्क निगाह रखे है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अफवाहों पर ध्यान न देने, धार्मिक बयानबाजी न करने तथा किसी प्रकार का जश्न न मनाने की अपील किया है। एसपी ने कहा है जो भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।