नर्मदा, गुजरात (बीके पाण्डेय)। राज्य की जीवन रेखा माने जाने वाले नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर बुधवार को 122.14 मीटर पर पहुँच गया। मध्यप्रदेश में स्थित ओंकारेश्वर बांध के जल बिजली केन्द्र के टबाईन को चलाये जाने से सरदार सरोवर में छियालिस हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है जिस कारण बांध के जलस्तर में इजाफा हो रहा है।
केवडिया में स्थित सरदार सरोवर नर्मदा बांध के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दो दिन पहले सरदार सरोवर में पानी की आवक कम हो गई थी जिस कारण बांध के जलस्तर में कमी आने की संभावना व्यक्त की जा रही थी मगर ओंकारेश्वर बांध के जल बिजली केन्द्र के टबाईन को चलाकर बिजली उत्पादन करने व छोड़े जा रहे पानी की वजह से बांध के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को बांध में पानी की आवक छियालिस हजार क्यूसेक रही जिसके सामने पानी की जावक भी छियालिस हजार क्यूसेक रही। नर्मदा बांध पर स्थित रिवर बेड पावर हाउस के छह टबाईन को चालू कर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। बांध के उपरी इलाके से आ रहे पानी का उपयोग करके बांध के बिजली केन्द्रों को चलाया जा रहा है।