हर्रैया, बस्ती। रामरेखा नदी में भारी संख्या में मछलियां मरकर नदी के ऊपर बह रही है। मंदिर के महन्त बाबा दयाशंकर दास मंगलवार को प्रातः पूजा-पाठ के लिए नदी के किनारे गए तो देखा कि नदी के किनारे तथा पानी में मृत मछलियां पडी है। उन्होने नदी में जहरीला पदार्थ डाले जाने की आशंका व्यक्त किया है। छावनी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि ऐसा किसी को करना नही चाहिए। मामले की छानबीन की जा रही है।
नदी में मर रही मछलियां
RELATED ARTICLES