हर्रैया, बस्ती। दुबौलिया कस्बे के एक किराना की दुकान में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी। दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाते समय एक व्यक्ति भी गम्भीर रूप से झुलस गया। जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी महेश चन्द अग्रहरि के मछली मण्डी में किराना की दुकान में बीती रात लगभग साढे दस बज अचानक धुअां व आग की लपटें निकलने लगी।
आसपास के लोगों शोर मचाया और उन्हे सूचना दिया। मौके पर पहुंचे सैकडो लोगो ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाते समय दुकानदार के भाई दिनेश चन्द अग्रहरि झुलस गए। घटना की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल द्वारा क्षति का आकलन कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेजा गया है।