हर्रैया, बस्ती। कस्बे के बाईपास पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय के सामने एक प्राइवेट बस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी। चालक ने वाहन को किनारे कर रोका तो यात्री बस से उतर कर भाग खडे हुए। जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस संख्या यूपी 51 एटी 7774 लखनऊ से सवारी लेकर नाथ नगर मुली जा री थी।
कस्बे के बाईपास पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय के सामने पहुंची तो टायर से धुंआ निकलने लगा जिसे देखकर यात्री शोर मचाने लगे। चालक ने बस को सडक के किनारे खडा किया और यात्री उतर कर भाग खडे हुए। आस पास के दुकानदारों ने पानी फेंकना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बस पर सवार सभी यात्री सहमें रहे।