हर्रैया, बस्ती। इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के त्यौहारी सीजन में चलाए गए फेस्विल धमाका योजना में कार एवं मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराकर लोगों ने अल्टो कार, मोटरसाइकिल, लैपटाप एवं स्मार्ट मोबाइल फोन जीते। इण्डियन ऑयल के भदावल पेट्रोल पंप पर आयोजित कार्यक्रम पुरस्कार वितरण समारो में कम्पनी के अधिकारियों की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी ने भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया।
उल्लेखनीय है कि दीपावली के अवसर पर इण्डियन आयॅल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कम्पनी के पेट्रोल पंपों पर कार एवं मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने वाले लोगों को पुरस्कार देने के लिए फेस्टिवल धमाका स्कीम चलायी गयी थी। उस दौरान कार में एक हजार एवं मोटरसाइकिल में दो सौ रूपये के पेट्रोल भराने वाले कम्पनी के 16 पेट्रोल पंपों के 48000 उपभोक्ताओं के बीच मे ड्रॉ किया गया जिसमें शनि त्रिपाठी को अल्टो कार, ग्यारह लोगों को बजाज मोटरसाइकिल, पांच लोगों को लैपटाप तथा छः लोगों को स्मार्ट मोबाइल फोन दिया गया।
उपजिलाधिकारी गुलाब चन्द्र ने विजेताओं को कार एवं मोटरसाइकिल की चाभी सौंपी। पुरस्कार पाने वालों के प्रसन्नता का ठिकाना नही रहा। इस अवसर पर इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड गोरखपुर मण्डलीय कार्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक रिटेल सेल्स बीपी सिंह, सहायक प्रबंधक रिटेल सेल्स यज्ञदीप सिंह, भदावल पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर प्रतीक रूंगटा, अनिल पाण्डेय सहित इण्डियन आयॅल के सभी पेट्रोल पंपो के डीलर मौजूद रहे।