हर्रैया, बस्ती। विद्युत उपकेंद्र दुबौलिया से जुडे विशेषरगंज फिडर में सोमवार की शाम करीब छः बजे अचानक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया जिससे सैकडों गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि देर शाम संविदाकर्मियों ने लाइट बहाल करने की कोशिश किया लेकिन विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सका। फिडर पर ब्लास्ट के साथ ही अधिकांश गांवों में लगे ट्रांसफार्मर से भी तेज आवाज के साथ जलने की बात लोग बता रहे हैं।
विशेषरगंज फिडर से जुडे रमवापुर राजा, बसंतपुर, निदूरी, रानीपुर लाद, सांडपुर, बरसांव, आशोकपुर, सूदीपुर, पूरे ओरी राय सहित सैकडों गांवों की आपूर्ति बंद है। लोगों का कहना है की लाइट नहीं आने से भीषण गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। वहीं घरों में लगे ईन्वर्टर भी जबाब दे चुके हैं। हालांकि की मंगलवार को बस्ती से टेक्नीशियन बुला कर फिडर का मरम्मत का कार्य किया जा रहा है लेकिन शाम पांच बजे तक सप्लाई बहाल नहीं हो सका। इस संबंध में अवर अभियंता दुबौलिया अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि फीडर में ब्लास्ट हो जाने के कारण आपूर्ति बंद हो गया है। टेक्नीशियन आए हैं फीडर का मरम्मत का कार्य चल रहा है। जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा। प्रतीकात्मक फोटो