बस्ती (बीपी लहरी) लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डेल्हापार में पुरानी रंजिश को लेकर योजनाबद्ध तरीके से घर में घुसकर बर्बरता पूर्वक मारपीट के मामले में घायल दोनों चोटहिल जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। पुलिस को दिए गए संयुक्त तहरीर में डेल्हापार निवासी अब्दुल मजीद पुत्र नसीबुल्लाह व उनके पुत्र असलम ने लिखा है कि 21जून को दिन के लगभग दस बजे दोनों अपने घर के बरामदे में बैठे थे।
इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम वासी मो.रशीद पुत्र शाकिर अली, अब्दुल कादिर, नाजिम, नासिर पुत्रगण रशीद व चार पांच अज्ञात लोग गोलबंद होकर असलहा और लाठी डंडों समेत बरामदे में घुसकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। हम दोनों ने जब गाली गुप्ता देने से मना किया तो सभी मुल्जिमानों ने बर्बरता पूर्वक मारपीट कर हम बाप बेटे को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार बाप का इलाज गोरखपुर और बेटे का बस्ती में हो रहा है। पता चल रहा है दोनों चोटहिलों की स्थित गम्भीर है। इस मामले में पुलिस ने धारा 147, 148, 452, 323, 504, 506, आई.पी.सी. का दर्ज तो किया है। लेकिन चर्चा आम है कि पुलिस फरियादियों के साथ पक्षपात व मुल्जिमानों पर विशेष मेहरबान होकर शोलों को हवा दे रही है।