भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) जंबूसर कस्बे में पिशाद महादेव मंदिर के पास सोमवार की देर शाम को आई तेज आंधी से नीम का पेड़ मकान पर गिरने से माता व पुत्री की मौत हो गई। इस घटना में एक बालिका व एक महिला घायल हो गई। मकान के उपर पेड़ गिरने से लक्ष्मी बेन वाघेला व उसकी बेटी दिव्या की मौत हो गई। उधर नर्मदा जिले के देडियापाडा तहसील में सोमवार की देर शाम को चली आंधी के बाद ओले के साथ बरसात दर्ज की गई।
देडियापाडा तहसील में आठ मिमी बरसात दर्ज की गई। इसके अलावा भरुच, अंकलेश्वर, हांसोट, झगडिया, वालिया, सागबारा, आमोद, जंबूसर, नेत्रंग, वालिया, गरुडेश्वर, तिलकवाडा, वागरा सहित अन्य स्थानों पर तेज आंधी का असर देखने को मिला। भरुच शहर के पांचबत्ती इलाके में मकान की दीवाल धाराशायी होने से कई वाहनों को नुकसान हुआ। बरसात होने से किसानों में चिंता व्याप्त हो गई थी।