बस्ती, 06 जुलाई। इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन के नए पदाधिकारियों ने कार्य संभाला। स्टेशन रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। क्लब मेंबर्स को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। पूर्व अध्यक्ष श्रीमती दीपा खंडेलवाल ने नई अध्यक्ष श्रीमती पारुल टिबडेवाल को कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा।
नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पारुल टिबडेवाल ने कहा कि अब तक समाज सेवा के क्षेत्र में क्लब ने जो कार्य किया है उसे निरन्तर आगे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सचिव रिंकी सावलानी, कोषाध्यक्ष चंदा मातनहेलिया, आईएसओ तूलिका अग्रवाल ने एडिटर सुमन टेकरीवाल को नया पदभार सौंपा गया। पद ग्रहण समारोह के पश्चात् प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए होटल में पौधारोपण भी किया गया।

श्रीमती पारुल टिबडेवाल ने कहा पेड़ पौधे मानव को ऑक्सीजन देते हैं साथ ही इनसे हमें वेशकीमती और उपयोगी जड़ी बूटियां मिलती हैं। प्राकृतिक असंतुलन को पौधरोपण से ही संतुलित किया जा सकता है। इस अवसर पर आशा अग्रवाल, शिल्पी, दीपिका, कला अग्रवाल, सविता बथवाल, प्रतिमा जायसवाल, अनीता अग्रवाल, कमल गाडिया, सीमा गुप्ता, दीपा खण्डेलवाल, कृष्णा गोयल, संगीता अग्रवाल, शालिनी, साधना गोयल, सुजाता गिरोत्रा, वर्षा मल्होत्रा, नीतू अरोड़ा शिखा, लवली जायसवाल आदि की मौजूदगी रही।