हर्रैया, बस्ती। ग्रीष्म कालीन अवकाश के पश्चात प्रथम दिन विद्यालय खुलने पर प्राथमिक विद्यालय चमरहिया में समाजसेवी वंशीधर पाण्डेय तथा बार एसोसिएशन बस्ती के संयुक्त मंत्री महेन्द्र पाण्डेय ने बच्चों को पुस्तक वितरण कर उनका हौंसला बढ़ाया। समाजसेवी ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए आवश्यक अन्य सामग्रियां भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
विद्यालय में साफ-सफाई, अनुशासन और सुंदर शैक्षणिक वातावरण देखकर उन्होने प्रधानाध्यापिका और शिक्षक, शिक्षिकाओं का हौंसला बढ़ाया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भारती शुक्ला ने कहा कि सांस्कृतिक एवं जीवन मूल्यों को ही बच्चों में संस्कार के रूप में स्थापित कर व्यक्तित्व निर्माण करना हमारा प्रयास है। शिक्षा को भारत राष्ट्र, समाज, धर्म और संस्कृति के अनुकूल बनाने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरैया के जिला प्रमुख डॉ विनोद कुमार शुक्ल ने कहा शिक्षा में संस्कार के साथ उचित जीवन मूल्यों का विकास किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं के अलावा नरेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक सुरभि पटेल, विनय गुप्ता, कौशिल्या, कृष्णावती सहित तमाम लोग मौजूद रहे।