बस्ती चेतना न्यूज़, बस्ती 19 मई। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, एम०सी०सी०, कौशल विकास मिशन एवं बी०सी०सी० ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 23 मई को प्रातः 10.00 बजे से रिद्धि सिद्धि हाल नेहरु चौक रोडवेज तिराहा मालवीय रोड बस्ती में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने दी है।
उन्होने बताया कि विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियाँ विभिन्न पदों हेतु भर्ती के लिए आयेगी। उन्होने बताया कि कम्पनियों के भर्ती अधिकारियों के द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रो की छायाप्रति व 2 फोटो के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ेमूंलवरंद.नच.दपब.पद पोर्टल पर अनुश्रवण कर सकते है अथवा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कटरा बस्ती में सम्पर्क कर सकते है।