हर्रैया, बस्ती। विक्रमजोत कस्बे में लगा 400 कीवीए का ट्रांसफार्मर दो दिन पहले जल गया जिससे विद्युत आपूर्ति वंद हो गई। भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर वदलकर आपूर्ति वहाल कराने की मांग किया है। जानकारी के अनुसार 33/11 विद्युत उपकेन्द्र विक्रमजोत के अन्तर्गत स्थानीय कस्वे में दुर्गामंदिर के पास लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर दो दिन पूर्व जल गया।
ट्रांसफार्मर जलने से कस्वा सहित आसपास के क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। घरो में लगा उपकरण शोपीस वनकर रह गया है। इनवर्टर भी दगा से चुका है। ऐसे में लोगों की मोवाइल डिस्चार्ज हो चुकी है। उनका देश-विदेश से नाता टूट चुका है। उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियो से ट्रांसफार्मर वदलकर विद्युत आपूर्ति की मांग किया है। इसी क्रम में मलौली गोसाई फीडर के दर्जनों गांव में भी विगत दो दिन से आपूर्ति वंद है। उपभोक्ताओं का कहना है कि हल्की वारिश या तेज हवा आते ही यह समस्या आम बात हो गई है।