देवरिया। जिला मुख्यालय पर गरूलपार मुहल्ले में स्थित बिजली विभाग कै मीटर कार्यालय पर शनिवार की दोपहर में एक बिजली विभाग के कर्मचारी को कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर चोट पहुंचा दी। पीड़ित के तहरीर के आधार पर कोतवाली में धारा 323, 504, 506 एवं 332 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पीड़ित कर्मचारी मुन्ना कुशवाहा पुत्र राम कलश निवासी ग्राम बरडीहा दलपत थाना लार जनपद देवरिया क्ै श्रळन्ै व्ज्ञल्ै ळे।ं
डनळज्ञैने शनिवार को बताया कि वह विद्युत विभाग में विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला गरूलपार थाना कोतवाली जनपद देवरिया में मीटर परीक्षक के पद पर कार्यरत है। शनिवार को दिन के लगभग 2ः00 बजे के आसपास कार्यालय से बाहर फोटोकॉपी की दुकान की तरफ गया था कि वही चार पांच लोगों ने रास्ते में घेर कर उसे मारा पीटा तथा सरकारी कागजात फाड़ थ्छयज्ञ। इस संबंध कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रार्थना पत्र के अनुसार उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुकदमा अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत है और आरोपियों की तलाश जारी है।