बस्ती 20 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बताया है कि वर्तमान समय में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के नामांकन की प्रक्रिया संचालित हो रही है। इस दौरान नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन पत्रों को जमा करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।
आयोग द्वारा निर्धारित समयसारिणी के अनुसार कार्य की जायेंगी। उन्होने बताया कि नामांकन पत्रों को 24 अप्रैल को 03.00 बजे तक खरीदा एवं जमा किया जायेंगा। 25 अप्रैल को 11.00 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जॉच की जायेंगी। 27 अप्रैल को 03.00 बजे तक नाम वापसी होंगी तथा 28 अप्रैल को 11.00 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक आवंटन किया जायेंगा। 11 मई को मतदान तथा 13 मई को मतगणना की जायेंगी।