रूधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) थाना क्षेत्र के दसिया चौराहे पर बेटे के इलाज के लिये बैंक से पैसा निकालने आए बुजुर्ग की अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रूधौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रितेश सिंह को दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ अनियंत्रित बोलेरो को कब्जे में ले लिया।
इसके साथ ही घायल बुजुर्ग देवीदीन पुत्र कमलनाथ को आनंद फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र के उमरा गांव के निवासी दसिया चौराहे पर सड़क पार कर ही रहे थे कि बांसी से बस्ती की तरफ जा रहे बोलरों यूपी 51 ए 9275 की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मृतक के पुत्र मनोज ने रुधौली पुलिस को तहरीर देकर वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध करने कार्रवाई करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। अभी 1 दिन पूर्व देवीदीन के छोटे पुत्र अरुण कुमार का भी दसिया चौराहे के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से हाथ पैर टूट गया जिसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा था। बेटे के इलाज के लिए देवीदीन बैंक से पैसा निकालने आए थे। घटना की सूचना मिलते ही गांव व परिजनों में कोहराम मच गया मृतक देवीदीन की पत्नी लालमुनी देवी व ।7 बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।