बस्ती। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राम सकल मौर्य ने मुख्य अभियन्ता विद्युत वितरण क्षेत्र को पत्र भेजकर कार्यदायी संस्था मेसर्स ग्लोब इण्डियन इन्फ्रास्चर की मनमानी पर रोक लगाने, संविदा कर्मियों को समय से मानदेय एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग किया है।
पत्र में संघ के जिलाध्यक्ष राम सकल मौर्य ने कहा है कि कार्यदायी संस्था मेसर्स ग्लोब इण्डियन इन्फ्रास्चर द्वारा बडे पैमाने पर मनमानी की गई और संविदा कर्मियो का मानदेय, ई.पी.एफ., ई.एस.आई. आदि उपलब्ध नहीं कराया गया और कर्मियों को सुरक्षा उपकरण भी नहीं दिया गया। कार्यदायी संस्था के विरूद्ध जब उसके भ्रष्टाचार को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया तो मिलीभगत कर प्रोपराइटर ने कम्पनी का नाम बदल दिया और पुनः ग्लोबटेक के नाम से टेण्डर हासिल कर लिया।
संघ द्वारा ग्लोबटेक का टेण्डर निरस्त करने की मांग उच्चाधिकारियों से किया गया किन्तु अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई। इस कारण से संविदा कर्मियों को मानदेय नहीं मिल सका है। संघ के जिलाध्यक्ष राम सकल मौर्य ने मांग किया है कि ग्लोबटेक का टेण्डर निरस्त कर किसी अन्य बेहतर कम्पनी को टेण्डर दिया जाय जिससे संविदा कर्मियों का शोषण बंद हो और उन्हें मानदेय एवं अन्य सुविधायें मिल सके।