बस्ती, 14 जुलाई। जिले की दुबौलिया पुलिस ने आपराधिक षडयंत्र व लूट के मामले में 03 वांछित अंतर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया कर उन्हे जेल भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवम शर्मा पुत्र गुड्डू शर्मा निवासी सिरखुआ थाना जहानाबाद जनपद पटना, बिहार को 11 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज हॉस्पिटल भिवंडी महाराष्ट्र राज्य से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बस्ती लाया गया।
दूसरे अभियुक्त प्रसाद भिलारे उर्फ बाब्या पुत्र विष्णु गणपत भिलारे निवासी सातारा थाना मेडा जनपद सतारा, महाराष्ट्र तथा तीसरे अभियुक्त सुजीत वर्मा पुत्र राम बहादुर वर्मा निवासी जीतीपुर थाना पैकोलिया बस्ती को 14 जुलाई को 08.55 बजे दिन में विषेशरगंज चौराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में एसआई रविंद्र नाथ शर्मा, कान्स्टेबल राजन गौड तथा कान्स्टेबल राजीव रंजन का योगदान रहा।