बस्ती, 13 जून। बस्ती में बेलवाडाडी़ मोहल्ले मे एक गरीब परिवार की लड़की की शादी लेकर कराई गयी। आपको बता दे शादी की पूरी देखभाल बेलवाडाडी़ के रहन वाले अविनाश श्रीवास्तव ने की। इन्होंने शादी की पूरी जिम्मेदारी उठाई और आमजनमानस को संदेश दिया। शादियो तो अमीर से लेकर गरीब तक होती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनकी स्थ्ति आर्थिक रूप से दैनिये है। इन्होंने समाज से यह अपील करतें हुए कहा ऐसे लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए। ऐसा होता रहा समाज बदल जायेगा और गरीब घरो की बेटियो को जीवन साथी मिल जायेगा। इसी बीच मुख्य विकास अधिकारी की धर्मपत्नी रिदम अकेडमी की डॉयेंक्टर डॉ श्रेया शादी मे पहुंची ढे़र सारा आर्शीवाद व उपहार दिया। डॉ श्रेया ने आयोजक अविनाश श्रीवास्तव की भूरी भूरी प्रशंसा की ऐसे पुनीत कार्य करने के लिए।
गरीब परिवार के बेटी की शादी में डा. श्रेया ने किया योगदान, दोगुनी हुई खुशियां
RELATED ARTICLES