लखनऊ, 28 जून। कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश के जनपद लखनऊ, चित्रकूट, इटावा, अलीगढ़, मऊ, फिरोजाबाद, चन्दौली, अम्बेड़करनगर, तथा वाराणसी के सैकड़ों लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर श्री खाबरी ने सभी को कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनाया तथा सदस्यता कार्ड देकर पार्टी में शामिल किया। उन्हे बधाई भी दी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से धर्म सिंह धीरज, गौतम गोविन्दा, अंकित यादव, सुरेन्द्र राम, सागर वर्मा, आशुतोष सिंह, अंशू मिश्रा, डॉ0 राम आधार जोसेफ, स्वारथ खरवार, लल्लन सिंह, यशवन्त सिंह, जितेन्द्र कुमार, महेन्द्र यादव, रामकिशुन, अजय कुमार, गोरख नाथ सिंह यादव, सरोज कुमार चौबे, लोकेश कुमार पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, आशीष कुमार पाण्डेय, सुभाष प्रसाद विश्वकर्मा, प्रेमनाथ खरवार, केशनाथ सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, रामशंकर सिंह, पिन्टू खरवार, विधि प्रकाश यादव, तीरथ प्रसाद, आकाश यादव, देवेन्द्र कुमार, संदीप राव, धर्मेन्द्र कुमार सहित उनके सैकड़ों समर्थक शामिल रहे।