बस्ती 12 अप्रैल। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिये स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने नगर निकाय निर्वाचन में मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों के सत्यापन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाया है। अपने आदेश में उन्होंने निर्देश दिया है कि 15 अप्रैल तक मतदेय स्थलों का सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका बस्ती के लिए सी आर ओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, नगर पंचायत बनकटी में एसडीएम सदर शैलेश कुमार, नगर पंचायत नगर क्षेत्र में एसडीएम गिरीश कुमार झा, नगर पंचायत गणेशपुर में एसडीएम अतुल आनंद, नगर पंचायत गायघाट में एसडीएम आशुतोष तिवारी, नगर पंचायत मुंडेरवा में उप जिलाधिकारी विनोद पांडेय, नगर पंचायत बभनान में उप जिलाधिकारी न्यायिक, मनोज प्रकाश को सत्यापन के लिए नामित किया है।
नगर पंचायत हरैया तथा कप्तानगंज में उप जिलाधिकारी गुलाबचंद तथा नगर पंचायत रुधौली में उप जिलाधिकारी आनंद श्रीनेत मतदेय स्थलों के सत्यापन का कार्य करेंगे। बुधवार को डीएम ने शहरी क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण कर चाक चौबंद व्यवस्था का अहसास कराया। वे किसान पीजी कालेज भी गईं जहां निकाय चुनाव की मतगणना होती है। यहां उन्होने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर खामियों को दूर करने का निर्देश दिया।