बस्ती, 03 सितम्बर। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 04 सितम्बर को बस्ती आ रही हैं। सल्टौवा विकास क्षेत्र के मॉडल गांव लेदवा का भ्रमण करेंगी इसके साथ ही उनके द्वारा द्वारा सदर विकास क्षेत्र के कैली रोड पर स्थित शंकुस कैंर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया जायेगा। राज्यपाल के भ्रमण के दौरान कोई चूक न हो जाये, अथवा कोई ऐसी कमी सामने न आ जाये कि जिससे प्रशासन की फजीहत हो, मुकम्मल इंतेजाम किये गये हैं।
पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिये 04 सितम्बर को वाहनों का डावर्जन किया जायेगा जो इस प्रकार है। 1. रूधौली से मनौरी के तरफ आने वाली सभी प्रकार के भारी वाहनों को गौरा तिराहे से पालीटेक्निक की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। 2. डुमरियागंज से सोनहा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को असनहरा चौकी, भानपुर से रुधौली की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। 3. चेतक तिराहे से कैली अस्पताल तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें। 4. कप्तानगंज, फुटहिया की तरफ से शहर में आने वाले चार पहिया, दोपहिया वाहन फुटहिया ओवर ब्रीज होते हुये बड़ेवन की तरफ से होकर शहर में प्रवेश करेगें। 5. सोनूपार से कम्पनी बाग की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।