बस्ती 26 मार्च। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने जनपद में संचालित होने जा रही मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति एवं जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ0प्र0 सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से जनपद के सुदूर से सुदूर क्षेत्रों में भी पशु पालक को इमेरजेन्सी में तत्काल सहायता मिलेगी, जिससे पशु पालको को लाभ होगा।
म्डत्प् ळतममद भ्मंसजी ैमतअपबमे के मण्डल प्रबन्धक विवके कुमार दूबे ने बताया कि जनपद में कुल 05 मोबाइल वेटनरी यूनिट प्राप्त हुई है, जिसका संचालन इमेरजेन्सी के रूप में सुबह 10 बजे से रात्रि के 08 बजे तक पशु पालको को प्राप्त हो सकेगा, तथा रात्रि 08 बजे के बाद की गयी काल को अगले दिन पशु पालको को लाभ प्राप्त कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसका संचालन म्डत्प् ळतममद भ्मंसजी ैमतअपबमे द्वारा किया जायेगा, इसका टोल फ्री न० 1962 है, जिसको पशुपालक किसी भी इमेरजेन्सी के समय डायल करके अतिशीघ्र लाभ पूर्णतया निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार तिवारी ने कहा पशु पालक अपने फोन से टोल फ्री न० 1962 डायल करके लाभ उठायें।