बस्ती 24 मई। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी, जिसमें आदर्श आगनबाड़ी केन्द्र बनाने तथा गोद लिए गये आगनवाड़ी केन्द्र, ई-कवच सैम व मैम बच्चों का पंजीकरण, पोषण टै्रकर फीडिंग, वीएचएसएनडी सत्र पर स्वास्थ्य प्रबन्धन व अनुश्रवण सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
उन्होने कहा कि सैम व मैम बच्चों का सघन मानीटरिंग किया जाय तथा 10 जून तक आख्या उपलब्ध कराया जाय। उन्होने अपेक्षा किया है कि सैम व मैम बच्चें प्रत्येक दशा में ग्रीन जोन में आ जाय। उन्होंने कहा कि 0 से 3 वर्ष आयु के बच्चों का विशेष देखभाल किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि अति कुपोषित बच्चों का ई-कवच पर विवरण अपलोड किया जाए ताकि समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा सके। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र गोद लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने मार्गदर्शन में प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका तथा पंचायत सहायक को बच्चों का वजन लेने, ट्रैकर ऐप पर फीड करने तथा इनफेन्टो मशीन का प्रयोग करने का प्रशिक्षण प्रदान करें। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।