हर्रैया, बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए नेशनल इंटर कॉलेज में संचालित होने वाले प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ शनिवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा फीता काटकर किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने विद्यार्थियों को योजना के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभ्युदय योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को सिविल सेवा, नीट, जे.ई.ई. आदि प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी निःशुल्क करायी जाएगी। उन्होने कहा कि विद्यार्थी को अनुशासन में रहते हुए समय सारिणी निर्धारित कर परिश्रम के साथ अभ्यास करना चाहिए। यही अच्छे विद्यार्थी के लक्षण है। उन्होने कहा कि इंटर पास करने के बाद 12-15 प्रतिशत विद्यार्थी ही उच्च शिक्षा मे जा पाते है। जिलाधिकारी ने कहा कि आगे स्मार्ट क्लास भी शुरू किया जाएगा। लक्ष्य का निर्धारण कर नियमित रूप से विद्यार्थी क्लास करें। उन्होने कहा कि किसी भी चीज में अच्छाई एवं बुराई दोनो होती है।
यह हमारे ऊपर निर्भर होता है कि हम किसे अपनाते है। स्मार्ट फोन का प्रयोग आप लोग पढाई में करेंगे तो लक्ष्य आसानी से मिल जाएगा। इससे पूर्व उन्होने फीता काटकर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया। सीडीओ डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि तहसील स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र शुरू हुआ है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परिक्षाओ की तैयारी निःशुल्क कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र खुलने से क्षेत्र को काफी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डॉ राममिलन सिंह ने किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय, प्रबंधक नरेन्द्र बहादुर सिंह, वैभव सिंह, अमरनाथ मौर्य, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, शिवाजी सिंह, जुगल किशोर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।