बस्ती, 23 मार्च। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेंद्र नाथ तिवारी ने नवरात्रि के अवसर पर बैंक परिसर में बड़े पैमाने पर फलाहार का भी आयोजन किया। इसमें पत्रकार, अधिवक्ताओं, सहकारी बंधुओं सहित तमाम लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर हवन पूजन कर राजेन्द्रनाथ तिवारी ने सभी को सद्बुद्धि और यश प्रदान करने के लिये देवी से प्रार्थना की।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के उदय शंकर शुक्ल, हरीश सिंह, सूर्य प्रकाश शुक्ल के अतिरिक्त बैंक के सचिव प्रेम प्रकाश गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक रत्नेश पाल, अमित यादव रवि सिंह के साथ ही संचालक मंडल के सदस्य हमीर पाल, रत्नेश पाल, शत्रुघ्न पाल, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सुनील यादव, अजय पांडे तथा राम शंकर यादव आदि ने मौजूद रहे। लोगों ने प्रसाद लिया और जिला सहकारी बैंक की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना किया। विनय उपाध्याय, सुबास शुक्ल, प्रदीप पाण्डेय, महादेव दुबे, विषयु दुबे, अवनीश पाण्डेय, विश्व नाथ पाण्डेय आदि ने बैंक की ओर से समाजिक सद्भाव को मजबूत करने की दिशा में किये गये इस प्रयास को सराहा।