बस्ती। बस्ती-फैजाबाद मार्ग पर तिलकपुर के निकट वेतन न दिये जाने के विवाद को लेकर रविवार को रिलांयस पेट्रोल पम्प के वेन्डर विनीत तिवारी पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठ गये। विनीत तिवारी का कहना है कि कम्पनी ने जो वायदा किया था उसे पूरा नहीं किया। वे अपने पास से और घर का जेवर आदि गिरवी रखकर, कर्ज लेकर पम्प के कर्मचारियों को वेतन देते रहे किन्तु कम्पनी की ओर से उन्हें भुगतान नहीं किया गया।
धरने पर बैठे विनीत तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होने कम्पनी के अधिकारियों से संवाद बनाया, समस्या के निराकरण की मांग किया किन्तु कुछ लोग आये और जबरिया कैश काउन्टर से यह कहकर 15 लाख रूपया नकद लेकर चले गये कि हिसाब बाद में किया जायेगा। वेन्डर तिवारी ने मामले की सूचना कप्तानगंज पुलिस को दिया किन्तु पुलिस ने अभी तक न तो मुकदमा दर्ज किया न कोई कार्रवाई किया।
उन्होने कम्पनी पर 2028 से 2023 तक का 80 लाख रूपये के लेनदारी का ठोका है। विनीत तिवारी ने आरोप लगाया कि कप्तानगंज पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण कोई कदम नहीं उठा रही है। उधर कम्पनी ने पेट्रोल पम्प पर अंजुल कुमार को तैनात किया है। अंजुल कुमार का कहना है कि विनीत तिवारी ने अपना त्याग पत्र दे दिया था जिसे कम्पनी ने स्वीकार कर लिया, आर्बीट्रेटर नियुक्त कर दिया गया है और वे उससे अपना बकाया राशि ले लें।