बस्ती, 16 अप्रैल। जनपद मुख्यालय के मालवीय रोड पर एलआईसी आफिस के निकट बस्ती डिस्काउंट मार्ट हेल्थ क्लब की शानदार शुरूआत हुई। मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत केक काटकर क्लब का उद्घाटन किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा अच्छी सेहत हर कोई चाहता है, लेकिन ये जिन उपायों से मिलती है उसे बहुत कम लोग अपनाते हैं।

डिस्काउंट मार्ट के पास हेल्थकेयर के शानदार प्रोडक्ट हैं। इन्हे अपनाकर और अपनी दिनचर्या नियमित कर हम खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। इससे पहले क्लब के संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने डिस्काउंट मार्ट हेल्थ क्लब का परिचय कराते हुये इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा ‘‘क्योर योरसेल्फ’’ के सिद्धान्त पर क्लब कार्य करेगा। स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के आधार पर जरूरी जानकारियां हासिल करके प्राकृतिक तरीकों से लोग खुद अपना इलाज करा पायेंगे और घातक रोगों से अपना बचाव कर पायेंगे। उन्होने यह भी कहा कि हमारे शरीर में जमा टॉक्सिन हमें असमय बीमार कर देते हैं, ध्यान न देने पर स्थिति ज्यादा खराब हे जाती है।

क्लींजिंग ऐसी थेरेपी है जिसे अपनाकर हम निरोगी काया पा सकते हैं, इसके बारे में आगे विस्तार से बताया जायेगा। असिस्टेंट कोच स्तुति सिंह ने कहा सुबह 7.00 से 7.30 बजे तक चलने वाली क्लास में रोजाना हैल्थ ड्रिंक और कुछ खाने की चीजें दी जायेंगी। इससे पहले हर किसी को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रत्येक शनिवार को योग की कक्षा चलेगी। क्लब के उद्घाटन अवसर पर व्यापारी नेता आनंद राजपाल, डा. शिवप्रसाद, अर्चना श्रीवास्तव, ब्यूटीशियन अर्चना, अजय गोपाल श्रीवास्तव अज्जू, रणदीप माथुर, सुमन श्रीवास्तव, डा. अजीत श्रीवास्तव, संध्या दिक्षित, विनीत कुमार, अब्दुल कलाम, शम्भूनाथ गुप्ता, ऊषा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।
