बस्ती। लोग यातायात नियमों का पालन करें, इसर के मद्देनजर परिवहन विभाग कैम्प कार्यालय आई टी आई परिसर में बड़े मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे श्रद्धालुओं को स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को सजग किया।
उन्होने कहा जरा सी चूक पूरे परिवार को तबाह कर देती है। ऐसे में हम थोड़ी सी सावधानी और सजगता से अपनी और दूसरों की यात्रा को सुगम बना सकते हैं। उन्होने लोगों को सुरक्षित चलने, सुरक्षित वाहन चलाने, ध्वनि प्रदूषण न फैलाने के लिये प्रकरित किया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने कहा स्मार्ट बनिये, सुरक्षा चुनिए, मालवाहनो को 80 किमी0 प्रति घंटा से अधिक न चलायें, राज्य मार्गो पर सड़क किनारे वाहन न खड़ा करें, यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं।
उन्होने कहा हर व्यक्ति का जीवन अनमोल है। ऐसे में सावधानियां बहुत जरूरी हैं। आर आई संजय कुमार दास, सभाजीत पाल, विनीत श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, उपायुक्त इंद्रास्ट्रीज हरेंद्र प्रताप यादव, सहायक आयुक्त जीएसटी श्रवण कुमार, विकास द्विवेदी, विनोद वर्मा, ए, के, सिंह वाणिज्यकर, राकेश तिवारी, प्रदीप तिवारी, हनुमान पाठक, अभिषेक मिश्र, अंकित उपाध्याय, राकेश कुमार सिंह, परिवहन कर्मचारी मौजूद रहे।