देवरिया (ओपी श्रीवास्तव) देवरिया जिले में दो सहज जनसेवा केंद्रों पर लूट की घटना ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस को मिठाई का स्वाद नहीं लेने दिया। लूट कांड पुलिस के जी का जंजाल बन गई है। जिले के दक्षिणी हिस्से में स्थित दो थाना क्षेत्रों में लगातार हुई दो लूट की वारदातों और उसका खुलासा न होना पुरे पुलिस विभाग को परेशानी में डाल दिया है।
मंगलवार को जब पूरे भारत वर्ष में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था उस समय आई जी गोरखपुर जे रविंद्र गोंड अचानक देवरिया जिले में प्रवेश कर गौरी बाजार थाना क्षेत्र के कटाई चौराहे पर दोपहर में घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा परोसे गए मिठाई को उन्होंने नहीं खाया और न ही अधिकारियों को खाने दिया। उनका कहना था कि असली मिठाई खाने का समय वह होगा जब आप लोगों के द्वारा लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
उन्होंने सहज जन सेवा केंद्र पर संचालक को गोली मारकर लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए उनका क्लास लगाते हुए एसपी को सख्त निर्देश दिए। इस संबंध में आईजी जे रविंद्र गौड़ ने बताया कि सहज जन सेवा केंद्र पर घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई है। उम्मीद है कि शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि गौरी बाजार थाना अंतर्गत कटाई चौराहे पर सोमवार की दोपहर में अवधपुर निवासी कमलेश निषाद को गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपए लूट लिए थे।
यहां यह भी बताना समीचीन होगा कि उसके दो दिन पहले रुद्रपुर थाना क्षेत्र में एस बी आई बैंक के जन सेवा केन्द्र से बदमाशों ने संचालक की कनपटी पर असलहा सटाकर 40 हजार रूपए दिन दहाड़े लूट लिए थे। उक्त प्रकरण में एसपी संकल्प शर्मा ने भी बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 4 टीमों को लगाया गया है। जल्दी ही लूट में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जबकि पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार मंगलवार को थाना रुद्रपुर प्रभारी नवीन सिंह और गौरी बाजार थाना प्रभारी राजू सिंह के सहित एसओजी की टीम ने घटना की पर्दाफाश के लिए रात दिन को एक कर दिया है। लेकिन बताया जाता है कि पुलिस के हाथ अभी तक कोई सफलता का कोई सूराग नहीं लगा है।