बस्ती (सत्यप्रकाश बरनवाल) नगर पंचायत रुधौली के आम आदमी पार्टी के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राजकुमार सोनी ने उप जिलाधिकारी अतुल आनंद से मिलकर नगर पंचायत रुधौली के समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया। बताया गया कि विगत कई वर्ष बीत जाने के बाद भी कई वार्डों को नगर पंचायत शेड्यूल की बिजली ना मिलकर ग्रामीण शेड्यूल की बिजली मिलती हैं।
इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाया था लेकिन अभी तक उसका समाधान नहीं हुआ। राजकुमार सोनी ने बताया कि नगर पंचायत के कामता प्रसाद नगर, विंध्यवासिनी नगर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर सहित और भी वार्ड को बिजली न मिलने से भीषण गर्मी में लोग काफी परेशान हैं। विद्युत समस्या से समाधान दिलाने हेतु उप जिलाधिकारी रूधौली को ज्ञापन देकर संज्ञान में लेने की मांग की है। इस मौके पर दिनेश चौरसिया, सभासद प्रतिनिधि अजय मिश्रा, पंकज सिंह सभासद आदि लोग मौजूद रहे।