(बस्ती)। हिन्दूवादी संगठनों के नेतृत्व में गुरूवार को उपजिलाधिकारी गुलाब चन्द को खुले में पशुओ के काटने व मांस बिक्री पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। विश्व हिन्दू परिषद गोरक्ष प्रारंत के मठ मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख एवं जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने कहा कि यह कृत्य कानूनी रूप से अवैध तो है ही साथ में इसका प्रभाव बच्चों के मष्तिष्क, पर्यावरण पर पडता है।
उन्होने कहा कि यह कार्य धार्मिक कुठाराघात है। इस कृत को अविलंब बैधानिक ठंग से बन्द किया जाय। बजरंग दल के जिला संयोजक प्रवीण सिंह ने कहा कि यदि खुले में मांस विक्री बन्द करने के लिए प्रशासन कठोर कदम नहीं उठाती है तो बजरंग दल को रोकने के लिए आगे आना पड़ेगा। हि.यु.वा सदस्य अजय कन्नौजिया ने कहा कि मांस बिक्री को लेकर विगत कई माह से अभियान चलाया गया पर उच्चाधिकारियों के आदेश को भी क्षेत्राधिकारी दरकिनार करके अपनी मनमानी कर रहे। इस दौरान जिला सह मंत्री सर्वेश श्रीवास्तव, जिलाउपाध्यक्ष मधुर नारायण शुक्ल, बजरंग दल प्रखंड सह सयोजक अमन सिंह, विष्णु गुप्ता, धर्मेंद्र मोदनवाल, अनिल उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, अजय तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।