सन्त कबीरनगर, 3 जुलाई। जिले के धनघटा थाना इलाके के एक गांव में दबंगों ने मजदूर को महज इस बात के लिये पीटकर मौत के घाट उतार दिया कि उसने धान की रोपाई करने से मना कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के भरवल पर्वता गांव निवासी 45 वर्षीय वकील शर्मा ने गांव के ही विनय पाल व विजय पाल के खेत मे धान की रोपाई की थी। खेत का कुछ हिस्सा बाकी रह गया था।
बाकी हिस्से में रोपाई करने से मना करने पर नाराज आरोपियों ने वकील शर्मा की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। घटना में घायल मजदूर की इलाज के लिये हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी धनघटा के निर्देशन में चार टीम गठित कर दी गई हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी। वही पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव को सड़क पर रख ग्रमीणों ने घण्टों रास्ता जाम रखा। घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।