देवरिया (ओपी श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं कलेक्ट्री कचहरी के विद्वान अधिवक्ताओं के मध्य पिछले कई दिनों से चल रहा गतिरोध आज मंगलवार को समाप्त हो गया। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को जिलाधिकारी एवं सम्मानित अधिवक्ताओं के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई।
सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी अधिवक्ताओं का सम्मान है। वह कभी भी किसी भी प्रकरण को लेकर किसी भी अधिकारी के पास जा सकते हैं और संबंधित अधिकारी उसका समुचित समाधान हेतु प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिलाधिकारी का भी भरपूर सहयोग रहेगा। जो भी अधिवक्ता जिलाधिकारी के पास जाएगा जिला अधिकारी के द्वारा सम्मानजनक तरीके से समस्याओं के निराकरण हेतु यथा संभव प्रयत्न होगा।