बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के मझियार गांव में तीन दिन पूर्व मुम्बई से कमा कर आए युवक का शव घर में सरिया के सहारे साडी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। शव देखते ही कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। मझियार निवासी 28 वर्षीय चन्द्रमणि उर्फ चंदू पुत्र मातिवर प्रसाद का शव शनिवार को घर के आंगन में सरिया के सहारे साडी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया।
शव देख परिजनो में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। परिजनों के अनुसार तीन दिन पूर्व वह मुम्बई से कमा कर घर आया है। थानाध्यक्ष विनय कुमार पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का प्रतीत होता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।