बस्ती। सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन तमाम प्रयासों के बावजूद डीजे की वाल्यूम को सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक नियंत्रित नही करवा सका। दरअसल हाइवे पर चल रहे कांवरियों के दो गुट डीजे बजाने को लेकर कम्प्टीशन करने लग जाते हैं, हालात मारपीट तक पहुंच जाते है। तेज आवाज में बज रहे डीजे के दौरान एक कांवरिये को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। कुछ साथियों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज में भर्ती कराया। कांवड़िया की पहचान 40 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र रामकेश निवासी गौसेसीपुर थाना कलवारी के रूप में हुई। चिकित्सकों ने सुधार नहीं होता देख अनिल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात अनिल से मो.न. 6394856374 पर बात हुई उन्होने बताया कि अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और अस्पताल से घर आ गये हैं।
डी.जे का वाल्यूम कांवारिये पर पड़ा भारी, आया हार्टअटैक
RELATED ARTICLES