बस्तीः जिले में परसरामपुर थाना अंतर्गत ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के उपर फायरिंग करके भागने वाले अभियुक्त को 15 घण्टे के अंदर पुलिस टीम, एसओजी टीम व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की पहचान इसी थाना क्षेत्र के पड़री बाबू निवासी शिवम सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी के रूप में हुई। उसे मंगलवार को सुबह 4.30 बजे पंचमुखी चौराहा भेदूगँवा गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान बंचकर भागने की नीयत से अभियुक्त शिवम सिंह ने अपने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर किया गया जिसमें गोली कान्स्टेबल विजय यादव के दाहिने बाजू को रगड़ती हुई निकल गयी। आत्मरक्षार्थ में पुलिस टीम को भी गोली चलानी पड़ी जो अभियुक्त के दाहिने पैर में घुटने के नीचे। गोली लगने के बाद अभियुक्त नीचे गिर गया। पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से एक अदद पिस्टल .32 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस तथा दो अदद मोवाइल फोन बरामद किया। घायल कान्स्टेबल और अभियुक्त को ईलाज हेतु सीएचसी परसरामपुर भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया है। परसरामपुर पुहलस अग्रिम व आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है।
क्या है पूरा वाकया
हरिगांव निवासी रामधीरज राजभर का बेटा वीरेन्द्र कुमार राजभर अपने गांव के बाजार में वीरेन्द्र कुमार कम्प्यूटर एवं सीएससी केन्द्र नाम से दुकान चलाता है। परसरामपुर सीएचसी पर पहुंचे घायल वीरेंद्र ने बताया कि वह सोमवार को अपने केन्द्र पर बैठे थे। दिन में करीब ढाई बजे एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश आए। उन लोगों ने खाते से रुपये निकालने को कहा। वीरेंद्र के अनुसार वह जैसे ही अपने सिस्टम पर जाने लगा तो एक बदमाश ने कनपटी पर असलहा सटा दिया और बोला कि सारे रुपये हमें दे दो।
पैसे निकालकर देने के बजाय वीरेंद्र ने चाबी का गुच्छा ही बदमाश को थमा दिया। दोबारा बदमाशों ने चाबी वापस देकर वीरेंद्र से लॉकर खोलकर पैसे निकालने को कहा। इसी बीच पड़ोस के दुकानदार अवधेश पांडेय को भनक लग गई और वह वीरेंद्र के ग्राहक सेवा केन्द्र की तरफ बढ़ने लगे। अपने को घिरते देख बदमाशों ने वीरेंद्र के दाहिने पैर में गोली मार दी और फायर करके अवधेश पांडेय को भी डरा दिया। इस बीच बगल में स्थित इंटर कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को आता देख बदमाश मस्कनवां की तरफ निकले।
गिरफ्तार करने वाली टीम
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव, एसआई श्याम मोहन त्रिपाठी, एसआई गजेन्द्र प्रताप सिंह एसओजी टीम प्रभारी, एसआई उमाशंकर त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम, एसआई उमेश चन्द्र वर्मा, एसआई शशिकांत प्रभारी सर्विलांस सेल, हेड कान्स्टेबल सुधीर शर्मा, कान्स्टेबल धीरज यादव, कान्स्टेबल अरविन्द कुमार, कान्स्टेबल रमेश चौहान व कान्स्टेबल धर्मेन्द्र कुमार स्वाट टीम, हेड कान्स्टेबल अनंत यादव, कान्स्टेबल शाजीद जमाल, कान्स्टेबल अभिषेक सिंह एसओजी, हेड कान्स्टेबल दिग्विजय सिह, हेड कान्स्टेबल हेमन्त सिह, हेड कान्स्टेबल विनोद यादव, हेड कान्स्टेबल भगवान दास, कान्स्टेबल विजय यादव, कान्स्टेबल देवेन्द्र निषाद, कान्स्टेबल शिव यादव, कान्स्टेबल विन्द्रेश साहनी. कान्स्टेबल धननंजय चौधरी, तथा हेड कान्स्टेबल सतेन्द्र कुमार सर्विलांस सेल का योगदान रहा।