बस्ती। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की भोर में डीसीएम पर वध के लिए ले जाए जा रहे 14 गोवंशीय पशुओ को बरामद कर लिया जिसमें से दो की मौत हो चुकी थी जिन्हें मिट्टी दे दी गई। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। डीसीएम को सीज करते हुए अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मृत गोवंशीय पशुओं को मिट्टी दे दी गई जबकि अन्य 12 पशुओं को गोशाला में भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामफल चौरसिया, वीरेन्द्र यादव, राजनाथ प्रसाद, कांसटेबल शिवम सिंह, अखिलेश सिंह, अवधेश एवं अरूण यादव शुक्रवार की भोर में मुखविर की सूचना पर राजा जालिम सिंह तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। पुलिस टीम ने जब डीसीएम संख्या यूपी 22 एटी 9851 को रोकवाने के लिए हाथ दिया तो चालक अचानक राम जानकी मार्ग की तरफ वाहन को मोड लिया और तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। रामजानकी मार्ग पर अमोढा कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक के पास चालक व तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर डीसीएम खडी कर भाग निकले। पुलिस टीम को डीसीएम से 14 गोवंशीय पशु बरामद हुए जिसमे दो की मौत हो चुकी थी।