रूधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) नगर पंचायत रुधौली के शास्त्री नगर वार्ड में स्थित मध्य नगर के रहने वाले नवल किशोर (30वर्ष) पुत्र गबोधर व उनकी पत्नी ने अज्ञात कारणों से आज सुबह जहर खा लिया। स्थानीय लोगों ने परिजनों व रिश्तेदारों को सूचना देकर मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सुबह करीब 10ः45 बजे नवल किशोर की मृत्यु हो गई और उनकी पत्नी आरती को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन पारिवारिक विवाद होता रहता था जिसको लेकर कई बार समझाया बुझाया गया था। मृतक नवल किशोर घर पर ही रहकर खेती बाड़ी व गाड़ी ड्राइविंग का कार्य करता था। नवल किशोर की मौत के बाद उसके तीन बच्चे सत्यम 8 वर्ष, अनुराग 6 वर्ष, आकांक्षा लगभग 18 माह व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है हालांकि बच्चों को उनके अन्य परिजन के संरक्षण में रखा गया है। सूचना पर पहुंची रुधौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अन्य लोगों से पूछताछ कर घटना की तह तक जाने हेतु जानकारी इकट्ठा किया। जबकि मृतक नवल किशोर का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।