बस्ती 23 अप्रैल। आर्य समाज नई बाजार बस्ती के प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने लोगों को कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सचेत करते हुए यज्ञ करने की सलाह दी है। कहा कि जिले में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की लगातार बढ़ रही है लेकिन अब इससे डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है। हमें हमारे ऋषि मुनियों ने ऐसे ऐसे अस्त्र, मंत्र व विधि दी है जिससे हमने पहले भी कोरोना को मात दी है और अब तो इसके लिए वैक्सीन की भी उपलब्धता हो गई है।
इस अवसर पर आर्य समाज नई बाजार बस्ती में यज्ञ कराते हुए हुए योग प्रशिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने बताया कि औषधि, घी, मिष्ठान्न आदि का सेवन करने से केवल वही व्यक्ति ही लाभान्वित होता है पर उसी घी, मिष्ठान्न व औषधियों को अग्नि में डालने से पूरा वातावरण रोगाणुओं से मुक्त हो सकता है और वहां के सभी जीवों पर उसका व्यापक प्रभाव देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम में प्रियांशु आर्यवीर का जन्मदिन के अवसर पर विशेष आहुतियां दिलाकर उनके दीर्घायु की कामना की गई।
पुरोहित राधेश्याम आर्य ने बताया कि यज्ञ के साथ मंत्रों के विनियोग से हमारे शरीर में उठने वाली तरंगें हमारे रोग और रोग के कारणों को दूर करने में सक्षम होती है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितीश कुमार, शिव श्याम, नवल किशोर चौधरी, अनिल कुमार गाड़िया, सुनीता गाड़िया, आदित्य साहू, वंश, परी, परी साहू, मनोज कुमार गुप्ता, विश्वनाथ आर्य, अनन्या, वैष्णवी कार्तिक, वैष्णवी, महिमा, श्लोक, आकांक्षा, तेजस, पुनीत राज, युवराज कौशिक, गणेश आर्य, अरविंद साहू, सलोनी, यश मद्धेशिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।