बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी) विद्युत विभाग के शोषण और मनमानी के विरुद्ध 18 जुलाई से निविदा, संविदा पर कार्यरत लाईनमैन और कर्मचारी संयुक्त रूप से त्याग पत्र देगें। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में विद्युत विभाग के निविदा, संविदा संघ के जिला अध्यक्ष राम सकल मौर्य ने जिलाधिकारी व विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रथम द्वितीय और तृतीय मुख्य अभियंता एल0आई0यू0 को दिये गये पत्र में लिखा है कि विभाग के हुक्मरानों को बार-बार लिखित व मौखिक सूचना देने के बावजूद निविदा, संविदा कर्मचारियों का शोषण बंद नही हुआ जिससे आजिज आकर सर्वसम्मत से यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने यह भी लिखा है कि संविदा कर्मी निविदा कम्पनी से मानदेय पाते हैं विभाग से नहीं। फिर भी विभाग संविदा कर्मियों से नियम विरुद्ध कार्य लेने से गुरेज नहीं करता।
18 जुलाई से त्यागपत्र देंगे विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी
RELATED ARTICLES