हर्रैया, बस्ती। स्थानीय विकास खण्ड के गोभिया गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर रविवार को जल गया जिससे गांव के लगभग 125 उपभोक्ता रात अंधेरे में गुजारने को मजबूर है। साथ ही इस उमस भरी गर्मी तथा मच्छर के चलते लोग रात भर सो नही पा रहे है। वार-वार ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान एवं आक्रोशित है। उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गोभिया में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिससे लगभग 125 उपभोक्ताओ ने कनेक्शन ले रखा है। ग्राम प्रधान नीलम यादव के प्रतिनिधि आलोक यादव ने वताया कि विगत 6 माह में लगभग 15 वार ट्रांसफार्मर जल चुका है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता से मिलकर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 63 केवीए ट्रांसफार्मर लगवाने का मांग किया गया लेकिन उन्होने कोई ध्यान ही दिया। बताया कि जून माह में चार ट्रांसफार्मर जल चुके है। एक ट्रांसफार्मर वारह दिन में जल गया। उसे वदला गया तो दूसरा ट्रांसफार्मर मात्र 6 दिन में ही जल गया। पुनः भागदौड करने पर विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर वदला गया लेकिन वह भी सात दिन में जल गया।
अंतिम वार लगाया गया ट्रांसफार्मर रविवार को तीसरे दिन ही जल गया। प्रधाना प्रतिनिधि ने बताया कि अवर अभियंता कहते है कि गांव में कनेक्शन कम है जबकि 125 लोग विजली जला रहें है जिसमें अधिकांश ने वैध कनेक्शन ले रखा है। प्रधान प्रतिनिधि ने मांग किया है। कि विभाग गांव में लगे कनेक्शन को चेक करवा ले और मानक के अनुरूप जितनी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगना चाहिए उसे लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि वार वार ट्रांसफार्मर जलने का कारण भी अवर अभियंता नहीं बता रहे है। वार वार ट्रांसफार्मर जलने से गांव के उपभोक्ता परेशान एवं आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि यदि ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाया गया तो वे उपभोक्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन करने को वाध्य होंगे।