बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के रानीपुर बाबू गांव में नाबालिक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, दोषियों पर कार्रवाई एवं वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधि मंडल 10 जून को पहुंचेगा। यह जानकारी देते हुये कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल में पूर्वाचल प्रान्त के प्रान्तीय अध्यक्ष विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, विश्वविजय सिंह, जयकरन वर्मा, देवेन्द्र श्रीवास्तव, कर्मराज यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष डा० शीला शर्मा रहेंगे। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात करने के बाद स्थानीय प्रशासन से मिलकर घटना की निष्पक्ष जाँच, परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे।
रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जायेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
RELATED ARTICLES