रुधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का परीक्षाफल घोषित किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मिठाइयां खिलाकर खुशियां बांटी गई। नगर पंचायत रुधौली के शांति नगर वार्ड में स्थित प्रैक्सिस विद्यापीठ शाखा रुधौली के शिवम चौरसिया ने हाई स्कूल में बस्ती जनपद में सातवां स्थान लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया।
उनके साथ साथ 94.16 प्रतिशत आदिती पाण्डेय, 92.5 प्रतिशत शिवा पाण्डेय, 92.33 प्रतिशत प्रखर चतुर्वेदी, 91.33 प्रतिशत रानू विश्वकर्मा प्राप्त किया। महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा 92.66 प्रतिशत सृष्टि सिंह, 92.50 प्रतिशत साक्षी वर्मा, 91.33 प्रतिशत कविता आदि ने भी अंक पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया। दिलेश्वरी इंटर कॉलेज रुधौली के हाई स्कूल के 93 प्रतिशत आलोक गुप्ता, 92.16 प्रतिशत, फिजा खान, 92 प्रतिशत शिखर उपाध्याय, 90.33 प्रतिशत सूर्यप्रकाश आदि ने भी अंक हासिल किया।
प्रेक्सिस विद्यापीठ शाखा रुधौली के इंटरमीडिएट में छात्रा नीतू चौधरी 87.8 प्रतिशत, अंजलि चौधरी 86.2 प्रतिशत, प्रियांशु द्विवेदी 84.6 प्रतिशत, जयशंकर आदि ने अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज के 12 वीं के छात्र पिंकू चौधरी91.80 प्रतिशत, ऋतु सोनी 87.60 प्रतिशत,नेहा कुमारी 87 प्रतिशत आदि ने अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।शहर के पुराने विद्यालय दिलेश्वरी इंटर कॉलेज रुधौली में भी उमेश 85.8 प्रतिशत,खुशी सोनी 73.4 प्रतिशत आदि ने भी विद्यालय का मान बढ़ाया। प्रेक्सिस विद्यापीठ के प्रबंधक सुशांत पाण्डेय, महेश प्रताप इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक प्रदीप सिंह पिंकू, दिलेश्वरी इंटर कॉलेज की प्रबंधक शांतनु सिंह आदि ने सफल छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं व बधाई दी।