हर्रैया, बस्ती। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड विक्रमजोत के सामान्य निकाय की बैठक रविवार को समिति प्रांगण में सामान्य निकाय की सदस्य एवं निवर्तमान अध्यक्ष मंजू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह रहे। बैठक में गन्ना उतरवाई के नाम पर अवैध वसूली बन्द करवाने व घटतौली रोकने का मुद्दा छाया रहा।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि समिति द्वारा क्षेत्र में क्रय केन्द्रो का जाल बिछाकर ऐतिहासिक कार्य किया गया है। किसान अपना गन्ना आसानी से बेंच रहे है जिसमें समिति का अहम योगदान है। श्रीमती सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहहा कि विगत 31 वर्षा से अनावरत किसानों का आशीर्वाद मिल रहा है। कडी मेहनत के साथ कार्य किया जा रहा है जिससे समिति पूर्वांचल की सर्वाधिक लाभ वाली समिति बन चुकी है। कहा कि भविष्य में सहयोग मिलता रहा तो प्रदेश की नंबर एक समिति बनने से कोई रोक नही सकता।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्थापक अध्यक्ष डॉ अरविन्द सिंह ने कहा कि समिति के पांच क्रय केन्द्रो को बढाकर वर्तमान में 46 क्रय केन्द्र समिति ने स्थापित कराया है। गन्ना खरीद एवं भुगतान समिति के किसानों का समय से हो रहा है। उन्होने कहा कि आगे किसान एवं समिति दोनों लाभ में हो इसके लिए कार्य किया जा रहा है। सदस्यों द्वारा गन्ना उतरवाई के नाम पर 150 से 200 रूपया अवैध वसूली को बन्द कराने व घटतौली पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया गया।
इफको व जिला सहकारी बैंक बस्ती की सदस्यता लेने पर भी चर्चा हुई। बैठक में पेराई सत्र 2023-24 हेतु समिति के गन्ना क्रय केन्द्रो के आवंटन, उभाई, बरगदवामाफी, अशोकपुर, ताला गांव, जटौलिया, बस्थनवा एवं दुभरा निर्वहन क्रय केन्द्रो को मुण्डेरवा चीनी मिल के मांग पर उन्हे आवंटित करने सहित कई प्रस्ताव पारित हुए। बैठक में सत्यप्रकाश सिंह, बृजेश मिश्र, बाबूराम वर्मा, पटेलू सिंह, इं. सिद्धांत सिंह, रामकिशोर तिवारी, निरंकार सिंह, गोपाल शरण सिंह, राजेश्वर सिंह, बबलू पाण्डेय, दुर्ग विजय सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव देव स्वरूप शुक्ल, उपेन्द्र सिंह सहित तमाम किसान एवं चीनी मिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।